
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर यानी कल देहरादून पहुंचकर जहां एक और आपदा प्रभावित लोग, आपदा प्रभावित वीर के दुख दर्द और पीड़ा को समझते हुए उनसे बातचीत की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से 1200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने का ऐलान किया।
पीएम मोदी ने राहत पैकेज का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर यानी कल देहरादून पहुंचकर जहां एक और आपदा प्रभावित लोग, आपदा प्रभावित वीर के दुख दर्द और पीड़ा को समझते हुए उनसे बातचीत की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से 1200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने का ऐलान किया।
1200 करोड़ का पैकेज निराशाजनक!
लेकिन वहीं दूसरी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इसे नकाफी बताते हुए ऊंट के मुंह में जीरा बताया है। दरअसल उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा की।
हरीश रावत ने राहत पैकेज को बताया ऊंट के मुंह में जीरा
प्रधानमंत्री ने इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही राहत बचाव कार्यों की ताजा स्थिति और भविष्य की चुनौतियों पर बैठक की। आपदा में हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में 1200 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया गया।
- वहीं इस राहत पैकेज को लेकर कांग्रेस का कहना है कि इस दैवीय आपदा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए राहत पैकेज नाकाफी है। उत्तराखंड के प्रति मोदी जी के प्रेम और लगाव की पोल भी खुल गई है। ये पैकेज सिर्फ एक ऊंट के मुंह में जीरा है।