
दिनांक 08/08/2025 को खदरी मोहल्ला युवा समिति द्वारा प्रथन रक्तदान शिविर श्री महंत इंद्रेश ब्लड बैंक के पीआरओ मोहित चावला के आग्रह पर लगाया जिसमे उन्होंने 52 यूनिट रक्त एकत्रित कर महंत इंद्रेश ब्लड बैंक को दिया। युवाओं को जोश देखने लायक था कई युवाओं ने इसमें प्रथम बार रक्तदान किया और उनको बहुत अच्छा महसूस हुआ उन्होंने कहा हम आगे भी निरंतर रक्तदान करते रहेंगे। इस रक्तदान के आयोजक खदरी मोहल्ला युवा प्रधान अंकुश चन्नी और दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के युवा महामंत्री दिव्य सेठी ने करवाया और सभी रक्तदाताओं का रक्तदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उनको सर्टिफिकेट भेंट किए और आम जनमानस से अपील की कि आप सभी रक्तदान करे और रक्तदान के लिए आगे आए और अपने सभी लोगो को प्रेरित करे रक्तदान के लिए एक यूनिट रक्तदान से आप तीन लोगो की जान बचा सकते हैं।
इस प्रथम रक्तदान शिविर लगाने से हमने कई नए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया हैं।