
देहरादून।
श्री श्री बालाजी सेवा समिति (रजिस्टर्ड), देहरादून द्वारा आज सामाजिक सेवा और सनातन संस्कृति के अद्भुत संगम का साक्षी बनने जा रहा है। समिति द्वारा 51+ निर्धन एवं ज़रूरतमंद परिवारों की कन्याओं के 16वें सामूहिक विवाह के पावन उपलक्ष्य में आज भव्य श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। खास बात यह है कि इस वर्ष समिति के युवा कार्यकर्ताओं में विशेष जोश और सक्रियता देखने को मिल रही है। व्यवस्थाओं से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा तक, हर जिम्मेदारी को युवा कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ निभा रहे हैं, जिससे आयोजन को नई ऊर्जा मिल रही है।
भव्य कीर्तन में देश के विभिन्न राज्यों से आए भजन गायक बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।
कोलकाता से प्रसिद्ध भजन गायक शुभम–रूपम आज पहली बार देहरादून में प्रस्तुति देंगे, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। इसके साथ ही इंदौर से शिवम रावल और सेलाकुई से उदित अनुभव नारायण भी अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।
यह आयोजन हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक, देहरादून में आज शाम 5:30 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा। समिति के अनुसार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। 
श्री श्री बालाजी सेवा समिति का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और एकता का संदेश भी देता है। समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

देहरादून में आज होगा भव्य श्री श्याम कीर्तन, युवाओं के जोश से सजेगा भक्तिमय माहौल">



















