
देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने लक्ष्मणझूला, पौड़ी गढ़वाल से ट्यूशन के लिए निकली दो नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता होने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष, कुसुम कण्डवाल, ने पुलिस को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं।
त्वरित कार्रवाई के आदेश
महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस संवेदनशील मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एसओ लक्ष्मणझूला को निर्देश दिए हैं कि हर छोटी-बड़ी सूचना पर तुरंत फॉलोअप लिया जाए और नाबालिग लड़कियों को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
ट्रेन में कपड़े बदले, अंतिम लोकेशन रामनगर
पुलिस जांच में पता चला है कि लापता हुई 13 और 14 वर्ष की ये दोनों किशोरियाँ कथित तौर पर किसी लड़के के संपर्क में थीं। पुलिस तकनीकी सर्विलांस का सहारा ले रही है, जिसके तहत लड़के की लोकेशन और कॉल डिटेल्स को ट्रेस किया जा रहा है।
जांच से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों लड़कियाँ जानकी पुल से विक्रम में बैठकर रेलवे स्टेशन पहुँचीं और वहाँ हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में इन्होंने अपने कपड़े बदले। उनकी अंतिम लोकेशन रामनगर में मिली है, जहाँ पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस ने विश्वास जताया है कि तकनीकी सर्विलांस के चलते दोनों को शीघ्र ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
अभिभावकों के लिए आयोग की अपील
नाबालिग लड़कियों का किसी के बहकावे में आकर घर से निकल जाना एक गंभीर सामाजिक चिंता का विषय है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस घटना के मद्देनज़र अभिभावकों से विशेष अपील की है। उन्होंने माता-पिता से बच्चों की गतिविधियों और उनकी ऑनलाइन-ऑफलाइन मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।




















