
महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के अत्यंत पावन अवसर पर, वार्ड25, इंद्रेश नगर में सभी के सहयोग और समर्पण से विशाल भंडारे का सफल आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्य में हमारे बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं सम्मानित नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने हमें और ऊर्जा प्रदान की। हमें आशीर्वाद देने पधारे सभी महानुभावों का हृदय से आभार:
जिसमें प्रदेश निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक श्री Vishal Gupta जी, अम्बेडकर नगर मंडल के अध्यक्ष श्री Pankaj Sharma जी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष श्री Vishal Kumar जी, मंडल महामंत्री श्री Ankur Jain जी, वार्ड 25 के पार्षद श्री Manoj Jatav जी, और अन्य सम्मानित नेतागण श्री Manoj Singhal जी, श्री Nikhil Teshwar जी और मेरे सहयोगी भाई युवा नेता श्री Nikhil Parcha Parcha जी एवं अन्य सभी सम्मानित कार्यकर्ता व सहयोगी।
महर्षि वाल्मीकि जी ने हमें सत्य, धर्म और समरसता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम समाज के हर वर्ग की सेवा करें। इसी भावना के साथ यह भंडारा आयोजित किया गया।
समस्त वार्डवासियों और प्रदेशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ! हम सभी मिलकर समाज सेवा के इस संकल्प को आगे बढ़ाते रहेंगे।





















