
Written by
Manish saklani
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर गोली चलाने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। यह मुठभेड़ बुधवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में हुई। यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने मिलकर दोनों को घेरा और जवाबी फायरिंग में वे मारे गए।
पुलिस ने बताया कि मारे गए बदमाश हरियाणा के थे और बड़े गैंगस्टरों से जुड़े हुए थे। उनके पास से हथियार भी मिले।
11 अगस्त को सुबह 4:30 बजे दिशा के बरेली वाले घर के बाहर फायरिंग हुई थी। अगले दिन फिर दो लोग आए और दिशा के पिता पर भी गोली चलाई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिशा पाटनी फिल्म अभिनेत्री हैं और उनकी बहन खुशबू पाटनी सेना में मेजर रह चुकी हैं।