
देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। परवल गांव के पास आसन नदी में अचानक आए सैलाब ने तबाही मचा दी। इस भीषण हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 लोग नदी की तेज धार में बह गए। हादसे में आठ लोगों के मौत की खबर हैं, जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आसन नदी ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 लोग बहे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह-सुबह लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए नदी पार कर रहे थे। तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और ट्रॉली समेत सभी लोग बह गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
8 लोगों की मौत
घंटों की मशक्कत के बाद आठ लोगों के शव बरामद हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। तेज बहाव और लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।