
अमेठी से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले के बाद अपने मां बाप को खो चुके बाइस बच्चों की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है। राहुल गांधी ने साफ किया है कि इन बच्चों को वह गोद लेंगे और जब तक उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका पूरा खर्च खुद उठाएंगे। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को हुए इस हमले में कई मासूम बच्चे अनाथ हो गए थे। इन बच्चों ने या तो अपने दोनों माता पिता खोए या परिवार के अकेले कमाने वाले को। ऐसे में अब राहुल गांधी ने तय किया है कि वो इन बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाएंगे और इन्हें ग्रेजुएशन तक पढ़ाएंगे। अगर कोई बच्चा इसके बाद किसी प्रोफेशनल कोर्स में भी जाना चाहेगा तो उसका भी खर्च राहुल गांधी ही देंगे।
जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने बताया कि राहुल गांधी मदद की पहली किस्त बुधवार को जारी करेंगे जिससे बच्चों की स्कूल फीस जमा की जाएगी ताकि किसी की पढ़ाई बीच में ना छूटे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी मई महीने में पुंछ दौरे पर गए थे और वहीं उन्होंने स्थानीय नेताओं से कहा था कि जिन बच्चों के माता पिता इस हमले में मारे गए हैं उनकी लिस्ट बनाई जाए।
इसके बाद एक सर्वे कराया गया और सरकारी आंकड़ों से मिलान करके आखिरकार इन बाइस बच्चों की सूची राहुल गांधी को सौंपी गई। इसी दौरे के दौरान राहुल गांधी क्राइस्ट पब्लिक स्कूल भी गए थे और बच्चों से मुलाकात की थी। अब राहुल गांधी के इस फैसले से इन बच्चों के भविष्य को नई दिशा मिलने की उम्मीद जगी है और स्थानीय लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की है।