
हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने डालूवाला मजबता गांव में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है की जमीन कब्जाने के चक्कर में महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र से ही महिला समय तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम सोनिया, छोटा और अकबर है। छोटा और अकबर हजाराग्रांट, जबकि सोनिया खालाटीरा गांव की है। सोनिया अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थी और उसने वहीं बैठकर अपने देवर की हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने अपने प्रेमी छोटे को ₹5 लाख का लालच भी दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को थाना सिडकुल के डालू वाला मजबता इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान नीतू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा, थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। 20 जुलाई को मृतक के भाई राकेश ने थाना सिडकुल में हत्या के आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की।सर्विलांस,मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को हजारा ग्रांट निवासी दो संदिग्धों छोटा और अकबर पर शक हो गया। हत्याकांड वाली रात से ही दोनों गांव से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में छोटा पुत्र शाहिद ने बताया कि वो गांव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलता है। करीब 2 साल पहले खालाटीरा गांव की सोनिया से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया 2 साल पहले सोनिया के पति ने हैदराबाद के अफजलगंज अशोक बाजार में अपना घर बसा लिया।सोनिया की नजर गांव में देवर नीटू की जमीन पर थी। इसलिए सोनिया ने देवर की हत्या कर गांव लौटकर छोटा के साथ रहने की योजना बनाई।