
Written by
Manish saklani
आज झंडा बाज़ार में पिंकी ज्वैलर्स की दुकान में रात्रि में चोरों ने ताले काटकर 2.5 लाख रूपय की नगदी उढ़ा ले गए चोर और हमारे व्यापारी भाई का भारी नुक़सान कर गए। झंडा बाज़ार Style कलेक्शन के स्वामी सरबजीत सिंह जी द्वारा मुझे सूचना प्राप्त हुई जिसपर अध्यक्ष श्री पंकज मैसोंन जी को तुरंत अवगत करवाया और वह मौके पर पहुँच गए उनकी दुकान पर पहुँचकर तुरंत निरीक्षण किया और खुरबुरा चौकी जाकर इंचार्ज पंकज जी से मुलाक़ात कर रिपोर्ट दर्ज करवायी और जल्द से जल्द कार्येवाही की माँग करी । साथ में संरक्षक रवि मल्होत्रा जी, मक्खन पाजी अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।