
Written by
Manish saklani
श्रावण मास के पावन माह पर समाज कल्याणार्थ श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस पर बताया भगवत महिमा से भगवान श्रीकृष्ण को जानना जरूरी श्रीकृष्ण को जानने की जिज्ञासा से भक्ति ओर ज्ञान वैराग्य पुष्ट रहते है व्यक्ति क्लेश मुक्त रहता है ओर कथा मे बताया भागवत महिमा को श्रवण करने से प्रेत योनी से मुक्ति तो है लेकिन जीवित व्यक्ति मृत्यु ओर अभाव पिडा़ से मुक्त हो जाता है, यह सामोहिक अनुष्ठान 11 जुलाई से 22 जुलाई तक स्थान मां सुरकंडा़ सूरी मंदिर देहराखास जिसमे समाज से कहा पवित्र यज्ञ मे अपना सहयोग अवश्य प्रदान करे जिसमे प्रातः शिव पूजन , महामृत्युंजय जप एवं सायंकाल 3.30 बजे श्रीमद्भागवत महा पुराण चिंतन रहेगा


















