Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

Author Image
Written by
Manish saklani

कनाडा के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर बुधवार रात फायरिंग की घटना सामने आई है। कैफे और आस-पास की इमारतों पर कई गोलियां चलाई गईं। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस हमले ने स्थानीय निवासियों और इलाके में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के बीच चिंता पैदा कर दी है।

कुछ हफ्ते पहले ही खुला था कैप्स कैफेनाम का रेस्टोरेंट

Advertisement Box

कपिल शर्मा के स्वामित्व वाला ‘कैप्स कैफे’  नाम का यह रेस्टोरेंट कुछ हफ्ते पहले ही खुला था और जल्द ही भारतीय समुदाय के बीच एक लोकप्रिय स्थल बन गया। सरे पुलिस के अनुसार रेस्टोरेंट पर कई राउंड फायरिंग की गई। कैफे के सामने और आस-पास की आवासीय इमारतों पर भी गोलियों के निशान पाए गए।

पुलिस ने गोलियों के खोखे बरामद किए

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके को सील कर दिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच के दौरान पुलिस ने गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं, जिसकी जांच चल रही है।

एक्स यूजर ने शेयर किया वीडियो

इस बीच सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को रितेश लाखी नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “विश्व प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर कल रात फायरिंग हुई। लाखी ने इस वीडियो को सरे पुलिस को टैग भी किया है।”

बब्बर खालसा के सदस्य ने ली जिम्मेदारी

पोस्ट में आगे कहा गया है कि इस गोलीबारी की जिम्मेदारी प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कथित कार्यकर्ता और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा सूचीबद्ध भारत के सबसे वॉन्टेड अपराधियों में से एक हरजीत सिंह लाड्डी ने ली है। लाडी ने कथित तौर पर कहा कि यह हमला कपिल शर्मा द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी से गुस्से में किया गया था।

गौरतलब है कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल में ‘कैप्स कैफे’ रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया था। कपिल और गिन्नी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसके लॉन्च की झलकियां भी रीपोस्ट कीं और इस उपलब्धि पर शुभकामनाओं के लिए दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया था।

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें