
हरिद्वार: जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खबर गूंज संवाददाता के अनुसार मृतका की पहचान हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने जब चीख पुकार सुनी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि टीम जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर सिडकुल क्षेत्र में आरोपी ने युवती को रोका और कहासुनी के बाद अचानक जेब से चाकू निकालकर उसके गले पर हमला कर दिया। युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब 4 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल आ रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से अनबन होने के चलते दोनों में बातचीत बंद थी। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच अनबन की वजह किसी तीसरे की एंट्री होना भी बताया जा रहा है। जिसके चलते प्रेमी ने यह खौफनाक कदम उठाया और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस आरोपित प्रेमी से पूछताछ कर रही है। युवती का नाम हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, जिस युवती की हत्या हुई है वो यूपी के बिजनौर की रहने वाली थी। फिलहाल वो हरिद्वार के नवोदय नगर में रह रही थी। बीच सड़क हुई इस दर्दनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।