
नई दिल्ली। बिहार के बड़े और प्रतिष्ठित कारोबारी गोपाल खेमका की मौत से शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने इस हत्याकांड के बाद बिहार सरकार की आलोचना करते हुए बिहार को क्राइम कैपिटल बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिख कर कहा कि अपराध बिहार में न्यू नॉर्मल हो गया है। गोपाल खेमका भाजपा के नेता भी थे, जिनकी शुक्रवार की आधी रात के करीब गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पटना में व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है, और सरकार पूरी तरह नाकाम’। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा, ‘एनडीए के शासन में अब तक 65 हजार हत्याएं हो चुकी है फिर भी यहां मंगलराज है। मजाल है अचेत मुख्यमंत्री किसी घटना पर कोई व्यक्तव दे सकें’।
इससे पहले खेमका के भाई शंकर खेमका ने भी कहा था, ‘सरकार के लोग लालू प्रसाद के राज को जंगलराज कहते हैं। लेकिन, हमारे लिए तो उससे बड़ा जंगलराज अभी है। बिहार सरकार ऑर्गेनाइज क्राइम चला रही है। सभी जगह ब्लैक मार्केटिंग है। हर जगह लूट है’। गौरतलब है कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की इसी तरह छह साल पर 2018 में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।