देहरादून। नगर निगम देहरादून के वार्ड नंबर 04 राजपुर से निर्दलीय प्रत्याशी महिमा पुंडीर के चुनावी कार्यालय का राजपुर चौक में उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह हवाई जहाज पर सभी लोगों से वोट कर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
शनिवार को राजपुर में निर्दलीय प्रत्याशी महिमा पुंडीर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवक, महिलाएं और अन्य समर्थक उपस्थित रहे। प्रत्याशी महिमा ने बताया कि स्थानीय जनता के आशीर्वाद से इस बार चुनाव जीतकर पार्षद पद पर बैठने के बाद क्षेत्र में रुके सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा। महिमा ने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद पूरे क्षेत्र की सड़के टूटी नालियां जैसी विभिन्न समस्याओं से भी जनता को छुटकारा दिलाया जाएगा।
महिमा पुंडीर ने बताया कि क्षेत्र की सम्मानित जनता के जोश को देखते हुए लग रह इस बार जनता परिवर्तन करने की पूरा मूड बना चुकी है और इस बार चुनाव चिन्ह हवाई जहाज पर वोट कर जीत जिताएगी। इस दौरान पूर्व पार्षद रोशन बाला, ठाकुर स्वर्ण सिंह पुंडीर, (पिंटू दबंग) पूर्व प्रधान समीर पुंडीर, प्रदीप राणा, समित लाम्बा, साधुराम साहू, ठाकुर योगेंद्र सिंह, रेखा तोमर, अनुराधा, हेमलता, संगीता असवाल, मीनाक्षी भट्ट, सुरेंद्र कुमार पिंकू, सचिन कुमार, राकेश रावत, नवीन चौधरी, संजय धीमान, विजयपाल तोमर, नंदकिशोर यादव, अंकित कुमार, निशांत गोयल, अर्पण लाम्बा, हिमांशु रावत, उमेश रमोला, अभय पुंडीर, रूपेश ठाकुर, सक्षम ठाकुर, शंशाक राणा, समक्ष पुंडीर, अमन राणा, आदित्य रावत, अंकित रावत, आकाश मराठा, हर्षित मराठा, जसवंत सिंह ठाकुर, अंजन मराठा, प्रशांत पुंडीर, सागर पुंडीर, पुनीत पुंडीर, कृष्ण मखलोगा, महीतोष पुंडीर, शुभम मखलोगा, शिवानी पुंडीर, प्रीति पुंडीर, अनीता पुंडीर समेत सैकड़ो की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
Leave feedback about this